जदयू के प्रखंड इकाई की बैठक पार्टी कार्यालय में जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामानंद चंद्रवंशी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिला उपाध्यक्ष अभय चंद्रवंशी ने कहा कि जो भी कमी दिखेगी या बतायी जायेगी उसे दूर किया जाएगा। पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।इन्होने कहा कि प्रदेश के विकास के गति तेज होगी। शीघ्र ही बिहार में विकास का काम सबको दिखने लगेगा। प्रखंड अध्यक्ष रामानंद चंद्रवंशी ने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह का निर्देश है कि हर महीने के प्रथम रविवार को पार्टी अपने कार्यालय में बैठक करे|।इसी के मद्देनजर यह बैठक बुलाई गयी है। बैठक में आशुतोष पटेल किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष, मिथलेश भगत को श्रमिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व कन्हाई पासवान को दलित प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया है। बैठक में जीतेंद्र नारायण सिंह, डा.रामबचन सिंह, दीपक कुमार पटेल, विजय पासवान, नवलेश यादव, कांटी देवी, सुरेन्द्र सिंह, शशिभूषण दूबे, देवावंश प्रजापति, मृत्युंजय कुमार, श्याम नारायण चौधरी, संजीव चंद्रवंशी, जनेश्वर सिंह, सत्येन्द्र चंद्रवंशी उपथित रहे।
