नगर भवन दाउदनगर में भाकपा माले द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया,जिसका उदघाटन पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डा.अरविंद शर्मा ने किया।मुख्य वक्ता के रुप में बोलते हुए किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव व ओबरा के पूर्व विधायक राजाराम सिंह ने कहा कि भाजपा के साथ नीतीश का जाना विधानसभा के जनादेश से धोखा है।महागठबंधन का बड़ा दल होने के कारण नीतीश को रोकने की जवाबदेही लालू प्रसाद यादव की भी बनती है और इस पर वे खरा नहीं उतरे।महागठबंधन की राजनीतिक एकता नोटबंदी अथवा राष्ट्रपति चुनाव आदि मामलों में पहले से ही कमजोर दीख रही थी।नीतीश कुमार को यह याद रखना चाहिए कि 2015 का जनादेश भाजपा के खिलाफ मिला था।उन्होंने कहा कि इन्हें फिर से जनादेश प्राप्त करना चाहिए था,क्योंकि सिर्फ सत्ता पलट हुआ है।बिहार की जनता को गौर करना है तथा भ्रष्टाचारमुक्त,सांप्रदायिकतामुक्त बिहार बनाने के लिए संघर्षों को आगे बढ़ाना होगा,क्योंकि अब नीतीश कुमार भाजपा के एजेंडे को आगे बढ़ाएंगे,जिससे आम जनता का हित नहीं हो सकता।हम नया बिहार चाहते हैं।भाकपा माले के जिला सचिव जनार्दन प्रसाद सिंह,कार्यकारी जिला सचिव मुनारिक राम,ओबरा प्रखंड प्रमुख अनुज राम,अलकारी देवी,मदन प्रजापति,चंद्रमा पासवान,राजकुमार भगत,सेराजुदीन अंसारी,कामता यादव,बिरजू चौधरी,धर्मेंद्र कुमार आदि ने प्रमुख रुप से संबोधित किया।
