प्रथम सोपान परीक्षण शिविर हुआ समापन, गाइडों को मिला प्रमाण पत्र

बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड, बुद्ध मार्ग पटना के आदेशानुसार दिनांक 02.08.2017 से 06.08.2017 तक रा. उ. विद्यालय, विष्णुपुर (देव) में प्रथम सोपान परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उच्च विद्यालय विष्णुपुर के अलावे म. वि. विष्णुपुर, म. वि. सरगांवा के 105 स्काउटों गाइडों ने भाग लिया। शिविर प्रधान राजकुमार प्रसाद गुप्ता के देखरेख में शिविर सहायक कुन्दन कुमार ठाकुर तथा अखिलेश शर्मा ने स्काउटों गाइडों को भारत स्काउट और गाइड के इतिहास, उद्देश्य, स्थापना, प्रार्थना, झण्डागीत, राष्ट्रगाण, ध्वज, नियम तथा प्रतिज्ञा, गाँठे तथा फाँस, प्राथमिक उपचार, सीटी संकेत, ध्वज शिष्टाचार आदि की जानकारी दी। शिविर के अंतिम दिन सर्वधर्म प्रार्थना, झण्डोतोलन तथा दीक्षा के उपरान्त विद्यालय प्रधान श्री विमलेश पाठक के द्वारा सभी प्रतिभागी स्काउटों गाइडों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर श्री पाठक ने कहा कि स्काउट गाइड में शिक्षा ग्रहण किये गये बच्चे बड़े ही अनुशासनप्रिय एवं इमानदार होतेे हैं। स्काउटिंग के द्वारा बच्चों में मानसिक शारीरिक, सामाजिक, बौद्धिक तथा नैतिक विकास होता है। स्काउट गाइड के बच्चे लगनपूर्वक समाज के हर कार्यों को बखूबी अंजाम देते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार, सुधीर कुमार, वैद्धनाथ कुमार आदि उपस्थित थें।

शिविर प्रधान राजकुमार प्रसाद गुप्ता ने बताया कि 9 अगस्त 2017 से 15 अगस्त 2017 तक जिला प्रशिक्षण केन्द्र, बभण्डी (योगिया) में कैम्प का आयोजन कर तृतीय सोपान सह स्वतंत्रता दिवस परेड समारोह की तैयारी कराया जाना है, जिसमें जिलों के सभी प्रखण्डों के स्काउट गाइड भाग लेंगे। मौके पर कैम्प के शिविर प्रधान श्रीनिवास कुमार (राज्य सचिव सह जिला संगठन आयुक्त, स्काउट) भी मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.