सिक्के न चलने की अफवाह से लोगो को हो रही है समस्या

सिक्के को लेकर लोगों के बीच एक डर का माहौल सा बनता जा रहा है और इसी बीच कई सारे छोटी बड़ी विवाद और झड़प का मामला प्रकाश में आया है। दाऊदनगर के अंतर्गत आने वाले तरार ग्राम पंचायत में कुछ दिन पहले ही एक बड़ी वारदात का कारण सिक्के का लेनदेन बताया गया। युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार ने उस घटना की कड़ी निंदा करते हुए उसे बेहद शर्मनाक बताया। ग्राहक से लेकर व्यवसायी लगातार सिक्के को लेकर असमंजस में पड़े हुए हैं और जिसको मज़बूती प्रदान कर रहा है बैंकों का नकारात्मक रवैय्या। अरुण कुमार ने हमें जानकारी दी कि उन्होंने वहाँ के दो बैंकों में पता लगाया तो बैंक कर्मी ने सिक्का लेने से साफ़ इंकार कर दिया। 
लोगों में फैल रही अफ़वाह और बैंक कर्मी के रवैय्ये को देखते हुए अरुण कुमार ने दाऊदनगर के डीएसपी संजय कुमार एवं एसडीओ मोहम्मद अनीश अख़्तर से आग्रह किया है कि इस मुद्दे पर संज्ञान लेकर बैंक के शाखा प्रबंधक से बात कर समस्या का हल करने का प्रयास करें। यह समस्या दिन पर दिन गहरीं होती जा रही है मगर बैंक द्वारा सिक्का नहीं लेने का कोई ठोस कारण नहीं समझ में आ रहा है।

कुछ बैंक में 1000 तक सिक्के लिये जा रहे हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.