दिनांक – 6: 8: 17 को सिचाई विभाग डाकबंगला में दाउदनगर के अनुमंडल पदाधिकारी सह अध्यक्ष श्रीसूर्यमंदिर न्यास समिति का अभिनंदन समारोह डा संजय कुमार सिंह – सचिव श्रीसूर्यमंदिर न्यास समिति के अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई ।बैठक का संचालन करते हूए संजय कुमार सिंह ने अनुमंडल पदाधिकारी सह अध्यक्ष श्रीसूर्यमंदिर न्यास समिति का न्यास समिति एवं दाउदनगर के जनता के तरफ से स्वागत और अभिनंदन शब्दो मे किया साथ ही साथ सभी सदस्यो सहित उपस्थित लोगो ने भी माला पहना कर तथा बुके देकर स्वागत किया ।संबोधन के दौरान सचिव डा संजय कुमार सिंह ने दाउदनगर के बिजली एवं सिक्के की समस्या के तरफ पदाधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराते हुए बैंक कर्मियों तथा बिजली कर्मियों की बैठक करवा कर समस्या का समाधान शीघ्र करवाने का आग्रह किया एवं सूर्य मंदिर परिसर के विकास को प्राथमिकता देने की उम्मीद जताई और कहा कि पूर्व के अनुमंडल पदाधिकारी श्री राकेश कुमार के नेतृत्व में तेजी से परिषर का विकास हूआ था।द्वारिका प्रसाद ने सूर्य मंदिर तथा तालाब एवं समिति के सदस्यो की सक्रियता के बारे में विस्तार से अवगत कराया ।बैठक को संबोधित करते हुए दाउदनगर के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी ने नये अनुमंडल पदाधिकारी सह अध्यक्ष श्रीसूर्यमंदिर न्यास समिति के नेतृत्व में सूर्य मंदिर परिसर के विकास की गति और तेज होने की संभावना ब्यक्त करते हुए सिक्के और बिजली की समस्या के लिए संबंधित विभाग से वार्ता कर हल निकालने की बात कही एवं आम जानो तथा व्यापारियो से अपील किया कि सिक्का जमा करने बैंक में संध्या तीन बजे के बाद जाएं ।
नवपदास्थापित अनुमंडल पदाधिकारी सह अध्यक्ष श्रीसूर्यमंदिर न्यास समिति ने सूर्य मंदिर परिसर के विकास को प्राथमिकता देने की बात कही साथ ही साथ पूर्व के छूटे हुए कार्यो को शीघ्र ही पुरा करवाने का आश्वासन दिया। विदित हो कि सूर्य मंदिर परिसर मे सामूदायीक भवन एवं 18 सिट का शौचालय का निर्माण हुआ है लेकिन पानी निकासी हेतु नाली निर्माण का कार्य बाकी है जिसके लिए पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी सह मुख्य पदाधिकारी नगर परिषद दाउदनगर नगर से अनुमोदन हो गया है ।
बैठक में कोषाध्यक्ष मनोज केशरी, ओम प्रकाश, महेन्द्र सिंह, विकास आनंद उर्फ बबलू, विनय कुमार सिन्हा, अशोक कुमार, मनोज मिश्र, पुजारी मोहन मिश्र सहित समाज सेवी विश्वनाथ मिश्रा, कमाल खान, अरूण शर्मा तथा शिक्षक रविन्द्र नाथ टैगोर, आफताब आलम उर्फ बबलू, शाहिद हूसैन सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

