दाउदनगर प्रखंड के शिक्षको ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामानुज सिंह के साथ वार्ता करते हुए लंबित वेतन समेत अन्य समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।शिक्षकों ने बताया कि वेतन को समय से भुगतान कराने के लिए स्वयं पदाधिकारी ने पहल करने जिम्मा लिया। वार्ता के दौरान तय हुआ कि बकाया वेतन एरियर के लिए शिक्षकों को एक बार फिर एडवाइस बनाकर अपने प्रभारी प्रधानाध्यापक या प्रधानाध्यापक से हस्ताक्षर करवाकर जमा करवाना है, शिक्षकों का वेतन से संबंधित जो भी समस्या है ,उसके समाधान के लिए वे एकाउंटेट अमरेश कुमार से आवेदन के साथ मिलें ।बीएड प्रक्षिक्षित बेसिक ग्रेड में कार्यरत शिक्षको का लिस्ट जिला कार्यालय भेजा जा रहा है और जिन शिक्षकों ने अबतक अपना कागजात जमा नही किया है वे कार्यालय में संपर्क कर लें।शिक्षकों की सारी समस्याओं का समाधान के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी स्वयं करेगे। इस वार्ता में बसंत कुमार सिंह, रोहित कुमार,प्रवीण कुमार, दीपक कुमार ,शैलेश कुमार, अमरेश कुमार, गुड्डु कुमार आदि शिक्षक प्रमुख रुप से मौजूद थे।
