संतोष अमन की रिपोर्ट:-
नेहरु युवा केंद्र औरंगाबाद के तत्वावधान में दाउदनगर प्रखंड के रेपुरा ग्राम स्थित कांसेप्ट कोचिंग सेंटर में स्वच्छता शपथ समारोह का आयोजन किया गया।एनवाईसी ब्रजकिशोर मंडल ने बताया कि प्राचार्य संदेश कुमार,शिक्षक अमित कुमार,शंभुशरण सिंह आदि ने वर्ष में एक सौ दिन श्रमदान कर अपने कार्यस्थल,गली,नाली आदि की सफाई करने एवं लोंगो को जागरुक करने का संकल्प लिया।बताया गया कि यह अभियान 15 अगस्त तक चलेगा।अस्पताल,विद्यालय,आंगनबाड़ी केंद्र,बस स्टेंड,यात्री शेड,पंचायत भवन,ऐतिहासिक स्थल समेत अन्य स्थानों पर जागरुकता अभियान चलाकर लोंगो को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जाएगा।