मो.आशिफ की रिपोर्ट:-
शानिवार को विद्या निकेतन परिसर में संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती मनायी गई। जिसका प्रारम्भ विद्या निकेतन के सी एम डी सुरेश कुमार गुप्ता ने गोस्वामी तुलसीदास के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर किया।इस जयंती के समारोह में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। विशेष रूप से अनुराग दर्शन, राकेश कुमार,सूरज,श्रेयांश,पिंकी,लक्की, अदिति,,माही एवं सत्यम मिश्रा ने भजन,दोहा,चौपाई,कविता एवं कहानी के माध्यम से गोस्वामी तुलसीदास की जीवनी अपना विचार दिया।संस्था के सीइओ आनंद प्रकाश ने गोस्वामी तुलसीदास की जीवनी को अपने दैनिक जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया।शिक्षक गिरजा ठाकुर एवं संगीत शिक्षक चंदन कुमार ने संगीत एवं दोहे के माध्यम से सभी छात्र छात्राओं को तुलसीदास जी की अभिव्यक्ति का परिचय कराया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रचार्य श्री सरयू प्रसाद,शिक्षक सुदर्शन सिंह,अनवर हुसैन,राजेश पांडेय,राजेश कुमार, अविनाश कुमार,रमा रानी जैन,सुनीता देवी,चांदनी नाज,किरण कुमारी आदि मौजूद थे।कार्यक्रम के अंत मे सी एम डी श्री गुप्ता ने गोस्वामी तुलसीदास जी की जीवन के कई प्रेरक प्रसंग को प्रस्तुत किया एवं जीवन की घटनाओं को प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का संचालन संदीप कुमार ने किया।
