राशिद इमाम की रिपोर्ट:-
आज दिनांक 5/8/2017 को जन अधिकार पार्टी दाऊदनगर इकाई के प्रखण्ड अध्यक्ष गणेश कुमार के नेतृत्व में शिव मंदिर पुराना शहर मे वृक्ष रोपण किया और पेड़ों की रक्षा का संकल्प लिया गया गणेश कुमार ने बताया की आज पर्यावरण को बचाने के लिये पेड़ लगाना जरूरी है और कहा की अपने जीवन में कम से कम दस पेड़ अवश्य लगाये मानव अपने लालच मे पर्यावरण से खेलवाड़ कर रहा है, जिससे मानव जीवन के अस्तीव पर ही ख़तरा बढ़ गया है अतः समय आ गया है की हमे पेड़ों कॊ बचाना होगा। गणेश कुमार ने बताया की जन अधिकार पार्टी की टीम पहले भी पेड़ लगाई है ताकि दाऊदनगर का पर्यावरण अच्छा रहे।इस अवसर पर प्रखण्ड उपाध्यक्ष प्रेम कुमार,नेता अरूण कुमार मेहता,अरबिन्द कुमार, रविन्द्र कुमार, मोहित कुमार,सतेंद्र कुमार,मो0 नबाब आलम,रूपेश कुमार, देवेन्द्र कुमार, महबिर कुमार, रंजीत कुमार, अंगीरा कुमार पंकज, इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

