ऐतिहासिक रहा प्रभात ख़बर द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह 


प्रभात ख़बर द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर छह सौ प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया। यह छात्र औरंगाबाद ज़िला के कई विद्यालयों से आए थे जिन्होंने दसवीं और बारहवीं बोर्ड के परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित किए थे।

मुख्य अतिथि के रूप में ज़िला पदाधिकारी कँवल तनुज एवम् एसपी डॉक्टर सत्य प्रकाश ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुवात की। इस अवसर पर ज़िला पदाधिकारी ने छात्रों से रूबरू होकर कई रोचक तत्वों को उनके साथ साझा किया। श्री तनुज ने सफलता के पाँच मूल मंत्र बताए:
– ईमानदारी के साथ परिश्रम करें

– सपने चेतन मस्तिष्क से जरूर देखें 

– दिल में जज्बा पैदा करें

– आप जिस चीज़ के लिए बने हैंउसी चीज़ पर फ़ोकस करें,

सपने वैसे ही देखे जिसके लिये आप बने हो 

– अपनी सकारात्मक सोच को आगे बढ़ाएँ और उससे सामने आ रही किसी भी दीवार को तोड़ सकते हैं 


एसपी ने भी मंच से छात्रों को एक शिक्षक की तरह ख़ुद को पेश कर कई बातें बताईं। उन्होंने कहा कि प्रभात खबर द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन काबिलेतारीफ है। बिहार के औरंगाबाद में छात्रों को सम्मान कराने के लिये बधाई का पात्र है. सम्मान के बाद दायित्व और बढ़ जाता है।उन्होंने प्रतिभावान बच्चो को कहा कि जिंदगी में आगे जाना है तो शॉर्टकॉर्ट मैथेड से नही चले यदि इस मैथेड से चलेंगे और जिस दिन मुकाम पाना होगा उस दिन आप अपने को पीछे पाएंगे, अपने आप को जांचे, परखे और पढ़ाई करे, सही आदर्शो का पालन करते हुए शिक्षा को ग्रहण करेंगे तो आप मुकाम को पा लेंगे, मेहनत का कोई शॉर्टकर्ट नही होता है विधा बाटने से और बढ़ता है आप अपने आस पास के निसहाय, गरीब बच्चों एवं नक्सल क्षेत्रो के बच्चों को पढ़ाये तभी सशक्त समाज का निर्माण होगा।


मंच से डीएम ने जिले में जल्द शुरू होने वाली कई अहम कार्यों के बारे में बताया जिसमें औरंगाबाद तथा नबीनगर में स्टेडीयम का निर्माण मुख्य रूप से शामिल है। प्रभात ख़बर दाऊदनगर अनुमंडल रिपोर्टर ओम् प्रकाश गुप्ता की तरफ़ से डीएम कँवल तनुज को दाऊदनगर क़िला और शमशेर खान रौज़ा का स्मृतिचिन्ह भेंट किया गया।

इस कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में औरंगाबाद सदर एसडीपीओ पी एन साहू, भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बी एड कॉलेज सचिव डा.प्रकाशचंद्रा समेत अन्य लोग शामिल हुए। प्रभात ख़बर की तरफ़ से विज्ञापन प्रबंधक विश्वजीत कुमार, अमित कुमार, अवकाशप्राप्त ब्यूरो चीफ गोपाल प्रसाद सिंह, ब्यूरो चीफ सुजीत कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.