राहुल कुमार की रिपोर्ट:-.
आज दिनांक 4 अगस्त 2017 को दाऊदनगर प्रखण्ड में तरारी पंचायत के कुर्बान बिगहा वार्ड संख्या 12 में माँ देवी स्थान के पास से मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत ग्रामीण नल जल योजना का शुभारंभ तरारी पंचायत के मुखिया श्रीमति संगीता देवी , प्रखंड प्रमुख अनिल यादव , युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार एवं वार्ड संख्या 12 के वार्ड सदस्य महेंद्र पासवान ने किया। प्रखण्ड प्रमुख अनिल यादव ने बताया कि दाऊदनगर प्रखंड में सबसे पहले तरारी पंचायत के कुर्बान बिगहा में सात निश्चय योजना के तहत ग्रामीण नल जल योजना का शुभारम्भ किया गया है ।
तरारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राकेश ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण नल जल योजना के तहत कुर्बान बिगहा में पीसीसी (PCC) गली ढलाई एवं नाली निर्माण का कार्य शुरू किया गया है,इससे ग्रामीणों को फायदा होगा।
इस दौरान राकेश ठाकुर , वार्ड सदस्य मंटू यादव सिंटू यादव , रमेश पासवान , बैजनाथ सिंह ,बंटी यादव , एवं अन्य लोग उपस्थित थे ।
