
गुरुवार की शाम से हनुमान मंदिर में झूलनोत्सव प्रारंभ हुआ।पूजा अर्चना के साथ इसकी शुरुआत की गयी।पूजा व्यवस्थापक प्रमुख पप्पु गुप्ता ने बताया कि यह आयोजन सावन पूर्णिमा तक किया जाएगा।मंदिर के पुजारी पं.देवशरण मिश्र,रामजी केसरी,आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे। वहीं हसपुरा प्रखंड के कोइलवां गांव स्थित शांति मोहिनी आवास में बाल मंडली द्वारा झूलनोत्सव शुरू किया गया है| यह सोमवार श्रावण पूर्णिमा तक चलेगा।आचार्य लाल मोहन शास्त्री ने बताया कि सावन में समस्त ठाकुरबाड़ियों में एकादशी से पूर्णिमा तक झुला पर भगवान् राम कृष्ण व देवी इत्यादी को बैठाकर झुलाने की परंपरा है। महिलायें बिरह गीत, कजली, बारहमासा और झुलागीत गाती हैं।रात्री में पुरुष और कहीं कहीं महिलायें भी गीत गाती हैं। इससे सावन सरस हो जाता है।इस मौके पर नीतीश, भोलू, अनुराग आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।