पुलिस द्वारा अवैध बालू खनन के खिलाफ अभियान चलाया गया ,जिसका नेतृत्व सब इंस्पेक्टर शेखर सौरभ एवं सी ओ विनोद सिंह ने किया।इस अभियान में एक सफलता भी मिली ,भगवान बिगहा गावं से एक बालू लदा ट्रेक्टर जब्त किया गया है ,हालांकी ट्रेक्टर चालक वाहन छोड़कर भागने में सफल रहा।
इस संबंध में सीओ द्वारा एक प्राथमीकी दाउदनगर थाना में दर्ज करायी गयी है।प्राथमीकी के अनुसार,बुधवार को भगवान बिगहा गांव में स्थित बारुण दाउदनगर रोड पर सामुदायिक भवन के पास सामने जा रहे ट्रैक्टर को रोकवाया गया।ट्रेक्टर चालक वाहन छोड़कर भाग निकला।बिना नंबर के इस ट्रेक्टर के हाइड्रोलिक डल्ला पर सोन नदी का बालू लदा हुआ पाया गया।बालू के उपर मिट्टी ढका हुआ था,मिट्टी को हटाकर हाथ लगाया गया तो बालू निकला।थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि बालू लदे ट्रेक्टर को जब्त कर लिया गया है।