कॉलेज में एडमीशन के दौरान हंगामा

 संतोष अमन की रिपोर्ट:-                                     

दाउदनगर कॉलेज दाउदनगर में बीए,बीएससी पार्ट वन में एडमीशन चल रहा है।इस दौरान हंगामा की स्थिति भी देखने को मिल रही है।सूत्रों के अनुसार,गुरुवार को छात्रों के दो गुट आपस में भीड़ भी गये।पुलिस को पहुंचकर मामला शांत कराना पड़ा।बताया जाता है कि विषयानुसार नामांकन की तिथि निकाला गया है,जो कॉलेज प्रशासन द्वारा  लिया एक अच्छा निर्णय कहा जा सकता है ,परंतु दूर दराज से आने वाले छात्रों को  विषयानुसार नामांकन की तिथि मालूम नहीं है।छात्रों का कहना है कि कॉलेज प्रशासन द्वारा मार्क्स निर्धारित कर  नामांकन  करना चाहिये जिससे छात्रों को नामंकन में आसानी हो।छात्रों का आरोप है कि इस नामांकन प्रक्रिया में बहुत ही गड़बड़ी पाई जा रही है,जिनका अंक 60 प्रतिशत से कम है, उनका नामांकन आसानी से हो जा रहा परंतु कुछ देर पर आने वाले छात्रों को अधिक अंक रहने के बावजूद  नामांकन में परेशानी  हो रही है। गुरुवार को निर्धारित समयानुसार केमिस्ट्री ऑनर्स विषय के लिए नामांकन होने वाला था,कॉलेज 10 बजकर 30 मिनट पर खुला और छात्रों को 11 बजे बता दिया गया कि सीट फूल हो गया है। नामांकन अब नहीं हो पायेगा।इसी कारण छात्रों का हंगामा बढ़ गया और छात्रों के दो गुटों के बीच हाथापाई तक हो गयी।हांलाकि तुरंत मामले को संभाल लिया गया।छात्रों की भीड़ को देखते हुए और मगध विश्वविद्यालय का दाउदनगर अनुमंडल में एकलौता अंगीभूत कॉलेज होने के कारण इस कॉलेज में अधिक भीड़ उमड़ रही है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.