बल्हमा गांव में युवक की पीट पीट कर हत्या मामले में दोनों पक्षों द्वारा दो अलग अलग प्राथमीकी दाउदनगर थाना में दर्ज करायी गयी है।जयनंदन राम द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमीकी में बल्हमा निवासी मृतक बिठ्ठल राजवंशी पर चोरी की नीयत से घर में घुसने का आरोप लगाते हुए कहा गया है कि वह अपनी पत्नी रीता देवी के साथ घर के आगे बने फूस की मड़ई में सोया हुआ था।घर के अंदर उसकी विवाहित पुत्री ललिता देवी,छोटी पुत्री प्रभा कुमारी और फुआ मानमती कुंअर सोयी हुई थी।अचानक फुआ ने चोर-चोर का हल्ला किया और जब वह अंदर गया तो देखा कि उसकी फुआ ने बिठ्ठल राजवंशी को पकड़कर रखा था।पूरे परिवार द्वारा हल्ला करने पर ग्रामीण जुट गये और ग्रामीणों की पीटाई से बिठ्ठल राजवंशी काफी जख्मी हो गया।
भाई ने दर्ज करायी हत्या की प्राथमीकी-
वहीं मृतक बिठ्ठल राजवंशी के भाई जगदेव राजवंशी ने बल्हमा निवासी जयनंदन राम,बबन राम,नाथुन राम और इनके पड़ोसी को आरोपित बनाते हुए प्राथमीकी दर्ज करायी है,जिसमें कहा गया है कि बुधवार की सुबह हल्ला हुआ कि उसका छोटा भाई बिठ्ठल राजवंशी चोरी के आरोप में जयनंदन राम के घर में पकड़ाया है।जब वह और उसके परिवारवाले वहां पहुंचे तो देखा कि उसके भाई का हाथ पैर बंधा हुआ है और वह बेहोशी हालत में गंभीर रुप से जख्मी है।शरीर के जले हुए स्थान की चमड़ी हट गयी है।प्राथमीकी में कहा गया है कि आरोपितों ने जान मारने की नीयत से बिठ्ठल राजवंशी की बेरहमी से पीटाई की और उसकी मौत सदर अस्पताल औरंगाबाद में इलाज के क्रम में हो गयी।
*एक आरोपित गिरफ्तार-
थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि बिठ्ठल राजवंशी की हत्या के आरोप में जयनंदन राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।दोंनो पक्षों की प्राथमीकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
