मंगलवार को हुई सिक्के के लेन देन को लेकर उत्पन्न विवाद के मामले में दोनों और से दाउदनगर थाना में अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई।ये विवाद दाउदनगर थाना क्षेत्र के तरार गांव में मंगलवार को शाम में हुई थी।
जख्मी दूकानदार श्रीकांत प्रजापति का बयान पुलिस के दो पदाधिकारियों मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया जाकर लिया और जख्मी दूकानदार के फर्द बयान पर दर्ज प्राथमीकी में तरार गांव के ही 14 लोंगो को नामजद आरोपित बनाया गया है।प्राथमीकी में जख्मी दूकानदार ने कहा है कि मंगलवार की शाम करीब सात बजे वह पश्चिम नहर पार शौच करने गया था,उसी दौरान आरोपितों ने घेर लिया और खेत में ले जाकर गाली गलौज करते हुए मारपीट किया।घटना का कारण बताते हुए दूकानदार ने प्राथमीकी में कहा है कि मो.आसीफ एकबाल पर उसके दूकान का तीन सौ रुपया बकाया था,मंगलवार को जब यह आरोपित उसके दूकान पर रिचार्ज कराने आया तो बकाया पैसा मांगने पर गाली गलौज करने लगा।थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि नामजद आरोपितों में से मो.आसीफ एकबाल व साजिद आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।वहीं दूसरी प्राथमीकी मो.आसीफ एकबाल द्वारा दर्ज करायी गयी है,जिसमें दूकान सूर्यकांत कुमार,उसके भाई और एक अज्ञात को आरोपित बनाया गया है।प्राथमीकी में सूचक ने कहा है कि वह मोबाइल रिचार्ज कराने सूर्यकांत की दूकान पर गया था,आठ रुपये का रिचार्य कराने के बाद खुदरा पैसा नहीं लिया और हाथापाई करने लगा।सूचक ने आरोप लगाया है कि आरोपितों ने उसके साथ मारपीट किया।थानाध्यक्ष ने बताया कि दोंनो पक्षों की प्राथमीकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
