पुराना शहर स्थित हाता मध्य विद्यालय में बुधवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामानुज सिंह ने निरीक्षण किया और तत्काल समस्या का समाधान निकाला। उन्होंने बताया कि दो शिक्षक उपस्थित रहने के कारण बवाल हुआ था। बुधवार को जब निरीक्षण किया तो पाया गया कि तीन शिक्षक अनुपस्थित हैं।बाकी सभी उपस्थित हैं। बीईओ ने बताया कि एक शिक्षक प्रतिनियोजन, एक मातृत्व अवकाश और एक शिक्षक सीएल लेकर छुट्टी में हैं। उर्दू प्राथमिक स्कूल पुरानी शहर में पदस्थापित शिक्षकों की संख्या अधिक है। इस कारण यहाँ से चार शिक्षकों को तत्काल वहां से विरमित करते हुए हाता मिडिल स्कूल में प्रतिनियोजित किया जा रहा है। शिक्षकों की कमी ख़त्म होने से स्कूल की स्थिति सुधर जायेगी।गौरतलब हो कि मंगलवार को छात्र छात्राओं ने कई आरोप लगाकर स्कूल में बवाल किया था। पढाई नहीं होने, शिक्षकों की अनुपस्थिति जैसे मुद्दे पर बच्चों ने स्कूल के बाद प्रभारी प्रधानाध्यापक शोभा रानी के आवास पर जाकर भी हंगामा किया था।