
एक हत्या का मामला सामने आया है ये घटना दाउदनगर थानाक्षेत्र के बल्हमा गाँव की है जंहा विट्ठल राजवंशी नामक युवक की हत्या पीट पीटकर कर दी गयी।मंगलवार की रात उस पर चोरी करने के नियत से घर में घुस जाने का आरोप लगाकर पीटा गया था।बताया जा रहा है कि वह जयनंदन राम के घर में घुसा था। जहां ग्रामीणों द्वारा उसकी जमकर पीटाई की गयी।लोहे के चिमटे या अन्य वस्तुओं से उसे कई जगह जलाया गया है।मृतक की उम्र 25 वर्ष बतायी गयी है।गृहस्वामी का कहना है कि वह चोरी की नीयत से उसके घर में घुसा था और घर के लोग जग गये तथा हल्ला करने पर ग्रामीण भी जुट गये।थानाध्यक्ष ने बताया कि बुधवार की सुबह एक व्यक्ति द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस वहां पहुंची और गंभीर रुप से घायलावस्था में जयनंदन राम के घर से उठाकर उसे पीएचसी ले आयी,जहां से उसे सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। संवाद प्रेषण तक मृतक पक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गयी है।