सिक्के लेने देने के विवाद को लेकर मंगलवार की शाम दुकानदार के साथ जम कर मारपीट की घटना घटी।
घटना दाउदनगर थानाक्षेत्र तरार गावँ की है।दुकानदार का नाम श्रीकान्त प्रजापति है।
गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसका इलाज गया स्थित मगध मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।उसकी स्थिति ठीक बतायी जाती है और दो पुलिस पदाधिकारी उसका बयान लेने गया गये हुए हैं। घटना के तुरंत बाद से लेकर संवाद प्रेषण तक पुलिस बल मौके पर तैनात है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मो.आशिफ नामक युवक दुकानदार श्रीकांत प्रजापति के पास आठ रूपए का रीचार्ज कराने गया था। सिक्का देने पर दूकानदार ने लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद उसने दस रूपए का नोट दिया तो दूकानदार ने दो रूपए छुट्टा वापस किया।जिस पर ग्राहक ने आपत्ति दर्ज की।दोनों में झड़प हुई।इसके बाद पुलिस पहुँची।जब वह लौट ही रही थी कि दुकानदार को गाँव किनारे खेत में पकड़कर कुछ लोंगो द्वारा पीटाई की गयी।पुलिस दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।घटना की सूचना पाते ही रात में ही एसडीओ अनीस अख्तर,एसडीपीओ संजय कुमार,सी ओ विनोद सिंह,पुलिस इंस्पेक्टर रवींद्र प्रसाद,थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंच गये।समाचार लिखे जाने तक एहतियात के तौर पर सब इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस गांव में कैंप कर रही थी। थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है।
