किसी भी बैंकों में पेयजल की सुविधा उपलब्ध नहीं 

संतोष अमन की रिपोर्ट:-                                      

दाउदनगर में कहने को तो सभी बैंकों की शाखाएं हैं।बैंकों में ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए तरह तरह के प्रचार प्रसार भी किये जा रहे हैं।अनुमंडल मुख्यालय के प्राय: सभी बैंकों में पेयजल की सुविधा उपलब्ध नहीं है।यहाँ भारतीय स्टेट बैंक, इन्डियन बैंक, बैंक ऑफ़ बडौदा, पंजाब नेशनल बैंक, एक्सिस, मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की शाखाएं हैं। भाजपा जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी, भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार व मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि बैंक दिखावे के लिए दूसरे संस्थानों में तो पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराते हैं किन्तु अपने यहाँ नहीं। किसी भी बैंक में शौचालय की सुविधा ग्राहकों के लिए नहीं है।स्वच्छता अभियान पर भी बैंक ध्यान नहीं दे रहे।भाजपा नेताओं ने मांग की कि नोटबंदी के समय बैंकों के रवैये को लेकर शहर में कईतरह की चर्चा है।मामलों की हर संभव जांच होनी चाहिए।श्री तिवारी ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली को पात्र लिखा जायेगा। केन्द्रीय योजनाओं का कार्यान्वयन सही ढंग से नहीं हो रहा।प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व जीवन ज्योति योजना का लाभ ग्राहकों को नहीं मिल रहा। प्रबंधक फॉर्म न होने का बहाना बना देते हैं।यही रवैया रहा तो आन्दोलन किया जाएगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.