संतोष अमन की रिपोर्ट:-
आज ओबरा मे अभावीप ओबरा की इकाई से द्रारा नगर मंत्री पुष्कर के नेतृत्व में खरांटी गाँव मे एक बैठक 11अगस्त के विषय पर किया गया।इस बारे मे बताते हुए नगर सह मंत्री सोनू ने बताया की 11अगस्त शहीद जगतपति का शहादत दिवस है ।इसी दिन पटना सचिवालय मे तिरंगा फहराते हुए बिहार के सात सपूत शहीद हो गये थे उसमे ओबरा से खरांटी गाँव के शहीद जगत पति कुमार भी थे जिन्होने देश की खातिर हँसते हँसते अपने प्राण निछावर कर दिये थे।अतः अभावीप उनके बलिदान दिवस पर श्रद्धा सुमन झांकी निकालेगी । पुष्कर ने बताया की इस दिन झांकी मे लगभग 500 बच्चे शामिल होंगे जो हाथ मे तिरंगा लिये पूरे शहर का भ्रमण करेगे और पूरे समाज को देश भक्ति का संदेश देंगे । इस बैठक मे रजनीश कुमार सोनू सत्यवान ,रंजन कुमुड ,रवि पिंटू मंटू इत्यादि छात्र उपस्थित थे

Bahut badhiya Bhai ji