आज जन अधिकार छात्र परिषद् औरंगाबाद के द्वारा अम्बा कुटुम्बा प्रखंड में बैठक आहुत कि गई जिसमें प्रदेश महासचिव सह मगध प्रमण्डल प्रभारी विजय कुमार ऊर्फ गोलू यादव, जिलाध्यक्ष बिजेंद्र कुमार यादव के द्वारा अमित कुमार को प्रखंड अध्यक्ष मनोनित किया गया। और सैकडों कार्यकर्ताओं को पार्टी कि सदस्यता ग्रहण करायी गई।
इस अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को यह जानकारी दि गई कि
आज बिहार में जिस तरीके से छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ राज्य सरकार खिलवाड़ कर रही है उससे यह प्रतित होता है कि इनके पढाई पुरी होने के बाद नौकरी तक पर समस्याएं उत्पन्न हो सकती है क्योकि बिहार के शिक्षा प्रणाली पर अन्य राज्य भी सवाल उठाने लग गएँ हैं ।
जो छात्र-छात्राएं मैट्रिक का परीक्षा 2016 में पास किए हैं अब तक उसे छात्रवृत्ति प्रदान नहीं कि गई आखिर क्यों ? राज्य के कई स्कूलों में अब भी शिक्षकों कि कमी है।
शिक्षक मध्य और प्राथमिक विद्यालयों में पढाने वालें होते हैं उनको 12 वीं कक्षा कि कॉपियों कि जाँच किस तरह से करेगें इसकी कल्पना सब बिहार वासि कर सकते हैं।
कई मध्य और प्राथमिक स्कूलों में किताबें अभी तक नहीं हैं यहाँ तक कि छात्र-छात्राओं को मिड डे मिल में किडे मकोडे से सना भोजन करने को मजबूर किया जाता है और कहीं कहीं तो यह भी उपलब्ध नहीं है।
पार्टी जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र यादव ने कहा कि इस राज्य में जब तक सामान्य शिक्षा प्रणाली लागू नहीं कि जाती तब तक बिहार का नए विकसित रूप में कायाकल्प नहीं किया जा सकता राज्य के सभी विधायकों, सांसदों, मंत्रीयों के बेटों को भी सरकारी स्कूलों में पढने का निश्चित कानून बनें ताकि शिक्षा प्रणाली सभी वर्गों के लिए सामान्य हो। इस मौके पर नगर अध्यक्ष भास्कर पाण्डेय, पार्टी प्रवक्ता उमेश यादव, वरिष्ठ नेता विकास यादव,कृष्णा मिश्रा, डॉ चंन्द्र भुषण कुमार, गुडू कुमार, अंकित कुमार, शुभम कुमार, त्रिभुवन, अरूनजय वर्मा, राकेश, सोनू, मो सरवेद अंसारी, अमर दयाल,शंभु, रंजन, पप्पू, रविन्द्र, राहुल, रिंकु, संजित, मुकेश रजक,आदि छात्रों को सदस्यता अभियान से जोडा गया।
