गोस्वामी तुलसीदास के जन्मदिवस पर काव्य प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

     

          दिनांक 30-07-2017 दिन रविवार को दाउदनगर स्थित श्रीराम मंदिर के प्रांगण में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा,दाउदनगर(रजि.) के द्वारा महासभा के दाउदनगर अध्यक्ष सेवानिवृत्त लिपिक  उमेशचन्द्र पांडेय की अध्ययक्षता में एवं महासभा के उपसचिव शिक्षक अनुज कुमार पांडेय के संचालन में भारतीय संस्कृति के गायक, महाकाव्य श्रीरामचरितमानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास का जन्मदिवस मनाया गया। सर्वप्रथम वैदिक मंत्रों के साथ आचार्य रघुवंश मणि पांडेय के नेतृत्व में बाबा तुलसीदास  का पूजन किया गया। ततपश्चात समारोह में आये अतिथि झूलन तिवारी,काशीनाथ शुक्ल, महासभा के पदाधिकारी सर्वानन्द पांडेय, सुखनारायन तिवारी,ब्रजवल्लभ शर्मा,अवधेश उपाध्याय, महेंद्र गुप्ता,ओमप्रकाश दुबे उर्फ मुन्ना दुबे ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एक स्वर से कहा कि बाबा तुलसीदास ने भगवान श्रीराम के चरित्र को जन- जन तक पहुंचाने का कार्य किया है । विपरीत परिस्थितियों से उबर कर गोस्वामी जी ने समाज को उसके कर्तव्यों से परिचित कराने का काम किया और स्वयं भी भारतीय काव्य जगत के आकाश में अपनी कठिन साधना के बल पर सूर्य की भांति चमक रहे हैं। इस अवसर पर महासभा के द्वारा अनुज कुमार पांडेय के नेतृत्व में बच्चों के बीच गोस्वामी जी के काव्यों के आधार पर काव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी प्रतिभागियों ने उपस्थित लोगों का अपनी प्रस्तुतियों से मन मोह लिया। निर्णायक मंडली में शामिल रघुवंशमणि पांडेय, उमेश चन्द्र पांडेय, अवधेश उपाध्याय के दिये हुए अंको के आधार पर नीतीश मिश्रा को प्रथम, ज्योति मिश्रा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। इनके अलावे राजेश कुमार, विष्णुकांत मिश्रा, विनीत मिश्रा,अंकुश मिश्रा, आकाश मिश्रा, प्रतीक अनुराग, विशाल मिश्रा ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। सभी प्रतिभागियों को महासभा के द्वारा सम्मानित किया गया।


सभी प्रतिभागी सम्मान पाकर अत्यंत ही प्रसन्न थे। इस अवसर पर अनुज कुमार पांडेय ने कहा कि महासभा के द्वारा आगे भी इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। ऐसे आयोजनों से बच्चों के अंदर ज्ञान का विकास और प्रतियोगिता की भावना आती है। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में मदद करते हैं। उपस्थित सभी लोगों ने इस आयोजन के लिए महासभा को साधुवाद दिया।अंत में महासभा के वरिष्ठ पदाधिकारी सूरज पांडेय के अस्वस्थ होने पर ईश्वर से उन्हें जल्द स्वस्थ करने के लिए महासभा के द्वारा प्रार्थना किया गया ।इस अवसर पर परमहंस तिवारी, मधुसुदन पांडेय ,विजय पांडेय, रवि मिश्रा, अविनाश तिवारी, प्रकाश चन्द्र मिश्रा,सोनू पांडेय,दीना राय, रविंद्र राय उपस्थित रहे । धनंजय मिश्रा, विश्वजीत मिश्रा, शरतचन्द्र पाठक ने  आयोजन को सुचारू रूप से पूर्ण करने में सहयोग दिया। आगत अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन महासभा के वरिष्ठ सदस्य सर्वानन्द पांडेय ने किया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.