
इस रविवार डार्क द्वारा चलाई जाने वाली चाय से समाज सेवा को बाज़ार के बजाए पुरानी शहर में किया गया।इसका आयोजन टीम डार्क के सदस्य संतोष अमन के नेतृत्व में अंजान शहीद जोड़ा मन्दिर के पास किया गया। इस अवसर पर एक्यूप्रेशर चिकित्सक विकास मिश्रा, मुकेश मिश्रा, मुकेश, ओम प्रकाश गुप्ता, आर्य अमर केशरी, अप्पू, डम्पी, शाहिद, सागिल अहमद, रणजीत, मंजीत अमन, अनिल शर्मा, बब्लू एवं आदि ने आयोजकों का हौसला बढ़ाया। टीम डार्क के मीडिया प्रभारी नीतीश मिश्रा ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया। आयोजकों ने जनता के मिल रहे आशीर्वाद को अपने लिए अक्षय ऊर्जा का स्रोत बताया।
ज्ञात होकि डार्क का स्टॉल हर रविवार चावल बाजार में लगाया जाता है परन्तु आज सुबह में बारिश की सम्भावना को देखते हुये पुरानी शहर में ही लगाने का निर्णय लिया गया। जगह परिवर्तन होने पर भी लोगो के उत्साह में कोई कमी नज़र नही आई।जिन्हें भी पता चला कि आज पुरानी शहर में स्टॉल लगा है वो अपना योगदान देने पहुचते रहे। डार्क टीम ने सभी को योगदान के लिये आभार जताया।