
मँसूर आलम की रिपोर्ट:
जीएसटी आने के बाद नई तकनीक का इस्तेमाल अपने शहर में शुरू हो गया है। बड़े व्यापारियों को छोड़ दें तो खुदरा व्यापारियों ने भी कम्प्यूटर आधारित बिलिंग सिस्टम का उपयोग शुरू कर दिया है। इसकी एक मिशाल
भारतीय स्टेट बैंक के सामने स्थित सगुन किराना स्टोर में देखने को मिली। कच्चा बिल को गुड बाय कहते हुए पक्के बिल के साथ अपने कारोबार की शुरुवात कर दी है।
पूरा बिलिंग सिस्टम लगाकर बारकोड स्कैनेर के माध्यम से बिल बनाने में उन्हें मज़ा आ रहा। शगुन किराना दुकान के मालिक संजय गुप्ता से पूछने पर उन्होंने बताया कि जो आनंद मुझे इस नए सिस्टम के द्वारा बिल देने में आ रहा वो पहले कहाँ था? सब पारदर्शी तरीक़े से रहेगा। और ऐसी कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के माध्यम से ये पहली दुकान है जो ग्रांहक को पक्का बिल के साथ समान दिया जा रहा है। जब ग्राहक सन्तुष्ट हैं तो मैं भी संतृष्ट।