उधर सरकार दावा कर रही है कि शहरी क्षेत्रों के ट्रांसफार्मर 24 घंटे में बदल दिए जाएं, लेकिन सरकार का आदेश बेअसर हो गया है।पटना के फाटक स्कूल के पास वार्ड संख्या 21 में स्थित 200 केबी का ट्रान्सफार्मर एक सप्ताह पर बदला गया।कल तक कोइ सुनवाई नहीं हो रही थी| इससे मल्लाहटोली, पाण्डेय टोली, पूरी मुहल्ला, चमर टोली, कांदु राम की गड़ही अन्धेरा में डूबा हुआ है। रौशनी के अभाव में पठन पाठन का काम बाधित है| अवधेश पाण्डेय ने बताया कि बरसात में शाम ढलते ही अन्धेरा होने के कारण मोहल्ले में सन्नाटा हो जा रहा है। जल्द ट्रांसफार्मर बदला जाना चाहिए था| जदयू के वरिष्ठ नेता अभय चंद्रवंशी ने कहा कि विभाग से बात हो गयी है।शनिवार तक विद्युत् आपूर्ति बहाल हो जायेगी। ट्रांसफार्मर शुक्रवार की शाम आ गया है। सरकार का साथे बदलते ही अधिकारी की कार्यशैली भी बदल गयी।
