भाकपा माले के संस्थापक एवं प्रथम महासचिव कॉ.चारु मजूमदार का शहादत दिवस भाकपा माले के पार्टी कार्यालय में मनाया गया।एक मिनट की मौन श्रद्धांजली दी गयी।जिला सचिव जनार्दन प्रसाद सिंह ने कहा कि “जनता का स्वार्थ,पार्टी का स्वार्थ”के बुनियाद पर पार्टी की स्थापना 22 अप्रैल 1969 को की गयी थी।लगभग 48 वर्षों में पार्टी पूरे देश में छा गयी है।यह पार्टी हजारों शहीदों के बुनियाद पर खड़ी है और आज भी हम शहादत दे रहे हैं।गरीबों के संघर्षों के लिए हम समर्पित हैं और पार्टी अनवरत बाधाओं को झेलते हुए अपने आंदोलन के बलबूते अपनी राजनीति को आगे बढ़ा रही है।वक्ताओं ने बिहार के ताजा राजनीतिक हालात की चर्चा करते हुए कहा कि जदयू का भाजपा के साथ जाना व सरकार गठन करना 2015 के जनादेश का अपमान है।लोकतंत्र की मांग है कि पुनः चुनाव कराया जाना चाहिए।इस मौके पर प्रखंड सचिव मदन प्रजापत,टाउन सचिव बिरजू चौधरी,कामता यादव,राजकुमार भगत,संजय सिंह,भुवनेश्वर मेहति,लक्षमण भुंइया,पूर्व मुख्म पार्षद धर्मेंद्र कुमार प्रमुख रुप से मौजूद थे।
