एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने पर अभी से ही रणनीति बनाई जायेगी-प्रमोद सिंह चंद्रवंशी

संतोष अमन की रिपोर्ट:-        


बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद आगामी आठ अगस्त को एनडीए की बैठक आईबी में आहूत की गयी है| जदयू के वरिष्ठ नेता प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने बताया कि बैठक में सभी पंचायतों के साथ दोनों प्रखंडों और ओबरा विधान सभा क्षेत्र के लिए संयोजक का चयन किया जाएगा। इस क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने पर अभी से ही रणनीति बनायी जायेगी।इस बात की समीक्षा की जाएगी कि आखिर एनडीए प्रत्याशी की क्यों हार होती है? इस प्रश्न पर गहनता से विचार किया जाएगा। श्री चंद्रवंशी ने कहा कि अब बिहार में सबका साथ सबका विकास के साथ न्याय के साथ विकास होगा। सात निश्चय योजना के कार्यान्वयन पर विचार किया जाएगा।इसका लाभ कैसे आम जनता तक पहुंचेगा इस पर विचार विमर्श किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सामाजिक द्वेष जो फैलाया गया है उसे समाप्त करने की कोशिश होगी।इसके लिए रणनीति बनायी जायेगी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.