
संतोष अमन की रिपोर्ट:
महागटबंधन से नीतीश का बाहर निकल कर भाजपा के समर्थन से मुख्यमंत्री पद की सपथ लेने पर प्रमोद चंद्रवंशी ने ख़ुशी ज़ाहिर की है।जदयू के वरिष्ठ नेता एवं ओबरा से प्रत्याशी रह चुके प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने कहा है कि उनकी पार्टी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीती शुरु से ही भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस और न्याय के साथ विकास की रही है। हम किसी भी सूरत में भ्रष्टाचार से समझौता नहीं कर सकते।न्याय के साथ विकास का हमारा संकल्प रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारे देश की पहचान एक ताकतवर और स्वाभिमानी देश के रुप में बनी है। देश तरक्की कर रहा है।केंद्र सरकार के बारे में जो हमारी धारणा थी, वैसा तीन वर्षों में कभी नहीं दीखा। कहीं भी धार्मिक उंमाद या दंगा फसाद नहीं हुआ।देश प्रगति के पथ पर है।अब बिहार में भी एनडीए की सरकार बन गयी है। हमलोग मिल जुलकर देश और राज्य का विकास करेंगे।