युवा राजद द्वारा आक्रोश में किया गया सड़क जाम

 संतोष अमन की रिपोर्ट:

दाऊदनगर औरंगाबाद रोड पर जनोरिया के पास युवा राजद के प्रवक्ता सुनील कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों के साथ मिलकर घण्टा भर सड़क जाम किया गया। सुनील कुमार ने कहा कि बिहार की जनता ने महागठबंधन को 5 साल के लिए चुना था लेकिन नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ मिलकर बिहार की जनता को धोखा दिया है। इसके लिए बिहार की जनता उन्हें माफ नहीं करेंगी। भाजपा का मकसद अपने सरकारी तंत्र के माध्यम से तेजस्वी यादव पर गलत आरोप लगाकर महागठबंधन को तोड़ना और बिहार के विकास के गति को रोकना था, जिसमें वह सफल भी हुई है। तेजस्वी यादव जिस तरह से विकास कर रहे थे और बिहार की जनता के बीच विश्वास जमा रहे थे, उससे भाजपा और नीतीश कुमार को भी डर लगने लगा था कि कहीं  तेजस्वी यादव उन पर भारी न पड जाएं। इस मौके पर पप्पू कुमार, गुडू कुमार, दीपक, रंजन, पंकज, रंजन, विनोद कुमार आदि प्रमुख रुप से मौजूद थे।                                     

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.