
औरंगाबाद प्रखंड के लाल पहाड़ी स्थित रा. मध्य विद्यालय मंजुरखा के प्रांगण में गुरूवार को वन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर सागवान, आंवला, गम्हार, महोगनी, शीशम, अमरूद, अशोक, गुलमोहर आदि का पौधा लगाया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना लेखा ध्रुवनारायण सिंह, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) श्रीनिवास कुमार संकुल समन्वयक पंकज, राजकुमार प्रसाद गुप्ता, सहित अन्य लोगों ने पौधारोपण किया।
पौधारोपण करते हुए अतिथियों ने कहा कि वर्तमान समय में पौधा लगाना एक पुणित कार्य है। हम सभी पूरी तरह से पेड़-पौधों पर ही आश्रित है। ये जीवनदायिनी है। प्रत्येक छात्र-छात्राएं एक-एक वृक्ष की सेवा करे, जब तक कि वे बड़े न हो जाए। वन विभाग औरंगाबाद द्वारा 54 पौधे विद्यालय को उपलब्ध कराये गये थे, जिसे विद्यालय परिसर में बच्चों के सहयोग से लगाया गया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक मुकेश कुमार सिंह, अभय कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, विकास पासवान, सुनील कुमार रजक सहित अन्य अभिभावक मौजूद थें।