ओबरा प्रखंड राजद अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह ने कहा है कि 27 अगस्त को होनेवाली”भाजपा भगाओ,देश बचाओ रैली“ऐतिहासिक होगी।पहले की सभी रैली का रिकार्ड टूटेगा।इसकी तैयारी हेतु ओबरा प्रखंड के राजद के सभी पंचायत अध्यक्षों,सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों एवं सक्रीय कार्यकर्ताओं की बैठक 30 जुलाई को टाउन हॉल ओबरा में होगी।उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भाजपानीत केंद्र सरकार जान बूझकर तंग कर रही है।जबसे वे विधायक एवं उपमुख्यमंत्री बने हैं,तबसे आज तक भ्रष्टाचार की कोई शिकायत नहीं है।फिर भी केंद्र सरकार के इशारे पर उनके चरित्र को बदनाम करने की नापाक कोशीश की जा रही ह
