संतोष अमन की रिपोर्ट:-
शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित करने हेतु बुधवार को आयोजित होनेवाली आम सभा की तैयारी पूरी कर ली गई है।यह आयोजन दाउदनगर प्रखंड के तरारी पंचायत सरकार भवन के पास होना है,जिसमें डी एम कंवल तनुज,डी डी सी संजीव कुमार सिंह,डीआरडीए के डायरेक्टर शिव कुमार शैल समेत जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी लोंगो को शौचालय निर्माण हेतू प्रेरित करेंगे।बीडीओ अशोक प्रसाद ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।हांलाकि लगातार कई दिनों से हो रुक -रुक कर हो रही मूसलाधार बारीश के कारण थोड़ी असमंजस की स्थिति भी बनी हुई है।बीडीओ ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर तरारी पंचायत सरकार भवन में भी यह आम सभा करायी जा सकती है।
बुधवार को ही जिला प्रशासन के पदाधिकारियों द्वारा प्रखंड कार्यालय के साथ-साथ प्रखंड के चार पंचायतों का निरीक्षण भी किया जाना है।सूत्रों ने बताय व् कि ब्लॉक कार्यालय की जांच होनी है।साथ ही वरीय उप समाहर्ता स्तर के पदाधिकारियों द्वारा बेलवां,चौरी,गोरडीहां व अरई पंचायतों में जांच भी की जानी है।