बिहार प्रमुख संघ के महासचिव सह जिला प्रमुख संघ के अध्यक्ष संजय मंडल ने कहा है कि कुछ कुंठित मानसिकता के लोंगो द्वारा डीएम कंवल तनुज पर बेबुनियाद और मनगढ़ंत आरोप लगाया गया है। डीएम कंवल तनुज कर्मठ एवं इमानदार पदाधिकारी हैं।इनके नेतृत्व में जिले का विकास हो रहा है।जिला प्रमुख संघ उनकी भावनाओं के साथ है।श्री मंडल ने कहा है कि उन्हें विश्वास है कि डीएम ने जिस ढंग से शौचालय निर्माण का आंदोलन छेड़ा है,उससे बहुत कम समय में औरंगाबाद जिला ओ डी एफ हो जाएगा।वहीं दाउदनगर के जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष मो.गुड्डु ने कहा है कि डीएम कंवल तनुज के नेतृत्व में औरंगाबाद जिले का सर्वांगीण विकास हो रहा है।कुंठित मानसिकता वाले लोंगो की मंशा कभी सफल नहीं होगी।जिले की जनता डीएम के साथ है।
