श्री रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति बनने की खुशी में बिहार प्रदेश तांती,ततवा,कोली समाज के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण प्रसाद तांती के नेतृत्व में जुलुस निकालकर हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना किया गया और शहर में मीठाई बांटा गया।महामहिम राष्टपति के मंगलवार को शपथ लेने के बाद तांती समाज के लोग स्थानीय दुर्गा क्लब में एकत्रित हुए।वहां से जुलूस निकालकर हनुमान मंदिर पहुंचे।श्री तांती ने बताया कि महामहिम भी उनके जातीय समूह में शामिल जाति से आते हैं। इस कारण समाज काफी खुश है।गरीब परिवार से इमानदारीपूर्क संघर्ष करते हुए वे महामहिम बने हैं। समाज अपनी खुशियां सार्वजनिक तौर पर व्यक्त कर रहा है। श्री कोविंद का महामहिम बनना समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।इस मौके पर गुलाबचंद प्रसाद तांती,भोला तांती,रामजी तांती,जोखन प्रसाद तांती,महावीर प्रसाद,गनौरी प्रसाद तांती आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।
