दाउदनगर शहर से तीन दिन पहले
गुम हुये बालक प्रिन्स के मिलने की ख़बर सामने आयीहै। जानकारी के मुताबिक़ वो अपनी नानी घर पहुँचा है। उत्तर प्रदेश के रेनूकोट में उसका नानी घर है और ख़बर लिखने से तक़रीबन 2 घण्टे पहले ही वहाँ पहुँचा है। इसकी सुचना मिलते ही परिजन यूपी के लिये रवाना हो गए और साथ ही थाने को भी इसकी सुचना दे दी गई है।
लापता बालक को ढूँढने के लिए उसके परिजन के साथ साथ विद्यालय परिवार भी जुटा हुआ था। गुमशुदा होने की ख़बर आग की तरह हर जगह फैल चुकी थी बावजूद इसके आज तीन दिन बाद उसके मिलने की ख़बर सामने आयी है।
बच्चे के दाउदनगर पहुँचने पर ही ज़्यादा जानकारी सामने आएगी। आखिर बच्चा नानी के यँहा कैसे पहुंचा? ऐसे ढेर सारी प्रश्नों के उत्तर बच्चे के बयान के बाद ही मिल पाएँगे।
