वर्षो पुरानी संस्था जागरण मंच का किया जायेगा पुनर्गठन

   आज दिनांक  25 जुलाई को राष्ट्रीय इंटर स्कूल दाउदनगर में प्रेरको एवं टोला सेवकों तथा तालिमी मरकज के स्वंसेवको की बैठक संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में 20 अगस्त 17 को होने वाली साक्षर भारत मिशन और अक्षर आंचल योजना के नवसाक्षरो का संयुक्त महापरीक्षा की तैयारी पर चर्चा की गई । 

      विदित हो की साक्षर भारत मिशन के तहत प्रेरक एवं नवम् – दशम् वर्ग के विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्र में असाक्षरो को साक्षरता प्रदान करते हैं तथा अक्षर आंचल योजना के अंतर्गत टोला सेवक एवं तालिमी मरकज के स्वयंसेवक महादलित, अतिपिछड़ा व अल्पसंख्यक वर्ग के महिलाओ को साक्षरता प्रदान करते हैं, पुरे दाउदनगर प्रखण्ड में साक्षर भारत मिशन के अंतर्गत 750 भी0 टी0 एवं 30 प्रेरक कूल – 780 स्वयंसेवक 3735 असाक्षरो को साक्षरता प्रदान कर रहे हैं और अक्षर आंचल योजना के तहत  113 टोला सेवक व तालिमी मरकज के स्वयंसेवक  2260 असाक्षरो को साक्षरता प्रदान कर रहे हैं । यानी कुल मिलाकर पुरे दाउदनगर प्रखण्ड में 6145 नवसाक्षरो को  893 स्वयंसेवक साक्षर बनाने का काम कर रहे हैं जिनके लिए  863 केंद्र संचालित हो रहे हैं । 

   बैठक को संबोधित करते हुए कार्यक्रम समन्वयक डा संजय कुमार सिंह ने कहा कि महापरीक्षा के लिए रजिस्ट्री का कार्य अगस्त माह के दूसरे सप्ताह में प्रारंभ होने की संभावना है । रजिस्ट्रेशन फार्म पर नवसाक्षरो का आधार नंबर अंकित होना अनिवार्य है, इसकी सूचना छ: माह पहले सभी को दे दी गई है , फिर भी अगर किसी ने लापरवाही की और किसी कारण वश अपने नवसाक्षर को आधार कार्ड से नही जोड़ पाए तो उनपर कानुनी कारवाई होगी ।

  डा संजय कुमार सिंह ने यह भी कहा कि हम सभी, समाज के हर तपके से जुडे हैं और समाज में बहुत ऐसे ब्यक्ति हैं जिनतक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पाता है, नवसाक्षर महिला या पुरुष जो बृध हैं लेकिन बृधावस्था पेंशन नही मिल रहा है, इंदिरा आवास योजना के योग हैं लेकिन इंदिरा आवास नही मिल पा रहा है, घरो में शौचालय नही है फिर भी शौचालय नही बन रहा है और सबसे अहम बात यह कि शहर या गांव में बिजली के खम्भे और तार हैं लेकिन जर्जर या ट्रांसफरमर की कमी है या नवसाक्षरो को बिजली मिलती ही नहीं है या मिलती है लेकिन अनियमित मिलती है । 

 1- बिजली  

 2 – बृधावस्था पेंशन  

 3- इंदिरा आवास योजना  

 4 – शौचालय  के लिए 20 अगस्त के बाद संधर्ष छेडेंगे जिसके लिए सबको तैयार रहने की आवश्यकता है। इसके लिए  11 या 15  सदस्यो वाली एक कमिटी बनाई जाएगी जो कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार करेगी और वर्षो पुराना संस्था जागरण मंच का पुनर्गठन किया जाएगा ।  

   बैठक में के0 आर0 पी0 शशिधर सिंह, प्रेरक – जयबिंद कुमार, कमलेश सिंह, रजनीश कुमार, सुनील कुमार, भाष्कर कुमार, रविंद्र कुमार, संगीता, ममता, लालती,अमृता, गीता, सीता एवं टोला सेवक व तालिमी मरकज के संजय गांधी,सतीश चौधरी,  सत्येंद्र चौधरी, किशोरी चौधरी, चंदन कुमार, संतोष कुमार, राजेंद्र चौधरी, ओमप्रकाश, माया, पिंकी,निलु,निर्मला, गुलनाज,गुलिस्तानाज,शमीमा ,नुसरत और जरीना सहित अन्य लोग भी बैठक में उपस्थित थे ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.