बाबा धाम जाने का सिलसिला जारी है श्रद्धालुओं का,
दाउदनगर से बाबा भोले नाथ भक्त विभिन्न शिवालयों में पूजा अर्चना करते हुये हनुमान मन्दिर पर आरती कर देवघर के लिये प्रस्थान किये।
विवेकानन्द मिश्रा ने बताया कि सुल्तानगंज से जल भर कर कांवरियां बोलबम बोलबम के नारे लगाते हुये बाबा धाम तक जाते हैं,बाबा के नाम भर रास्ते में लेने से कोई थकान नही होता है,कहा की बाबा के नगरी में जो भक्त एक बार आते हैं वो बाबा के दीवाने हो जाते हैं,बाबा हर किसी की मनोकामना पूर्ण करते हैं ,सावन आने का हम सब बेसब्री से इंतजार करते हैं,बोलबम का नारा है बाबा एक सहारा है।
इस जत्थे में सुनील दुबे,मुरारी शर्मा,नवीन,पंकज सिंह,राजू कुमार,राजेन्द्र,रंजय यादव सामिल हैं जो प्रत्येक वर्ष देवघर के लिये प्रस्थान करते हैं।
वहीं दूसरी और पुरानी शहर पासवान टोली वार्ड नंबर 09 से भी सम्राट कांवरियां संघ का जत्था देव घर के लिए रवाना हुआ,जिसमें अजय कुमार,अनुराग कुमार,विनोद कुमार,गोलू कुमार,पप्पू प्रसाद सामिल हैं।
इनलोगो का कहना है की सच्चे ह्रदय से भगवान शंकर का जलाभिषेक करने से मनोकामना पूरी होती है।

