आज दिनांक 25 जुलाई को पुरानाशहर स्थित ज्ञान ज्योति शिक्षण केन्द्र में स्वचछ भारत मिशन के तहत एक सभा का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ संस्था के निदेशक सह सम्पूणाॅ नंद एजुकेशनल एन्ड सोशल डेवलपमेन्ट ट्रस्ट के सचिव डा चंचल कुमार ने किया।सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा की स्वचछ परिवेश में ही स्वस्थ शरीर का निमाॅण हो सकता है।इस लिए प्रत्येक नागरिक को चाहिए की वह अपने आस पास सफाई पर ध्यान दे।उचित स्थान पर ही कूडा को फेके।आज अधिकतर घरो में शौचालय नही है।लोग खुले में शौच करने जाते है।जिससे महिलायें असुरक्षित महसूस कर रही है।वह बोल नही सकती क्योंकि घरो में बोलने का अधिकार उन्हें नही मिलता।हम सभी को चाहिए की प्रत्येक लोगों को जागरूक करें।लोगो को खुले में शौच नही करने के लिए एवं घरो में शौचालय का निमाॅण कराने में हमारे जिला पदाधिकारी का योगदान सराहनीय है।यदि वातावरण को स्वचछ ना रखा जाए तो हमलोग रोग से ग्रसित हो सकते हैं।इस मौके पर डा संजय गाॅधी ,संदीप मिश्रा,जय प्रकाश,राजू कुमार,नवीन कुमार नाजूदीन अंसारी एवं विनोद मालाकार उपस्थित रहें।
