दाउदनगर बारुण पथ पर दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर शौकत खां के नेतृत्व पुलिस द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया गया।वाहन जांच के दौरान वाहन चालकों को हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाने की हिदायत दी गयी।ट्रीपल लोडिंग रोकने पर विशेष ध्यान दिया गया।बाइक चालकों के कागजातों की जांच की गयी।बताया गया कि वाहन जांच के क्रम में 17 बाइकों की जांच की गयी।हेलमेट नहीं रहने के आरोप में सात बाइक चालकों से जुर्माने के रुप में 19 सौ रुपये की वसूली की गई।
