संतोष अमन की रिपोर्ट:-
ओबरा में अभावीप ओबरा इकाई द्वारा एक बैठक नगर मंत्री पुष्कर अग्रवाल के नेतृत्व में किया गया ।जिसमे 27 जूलाई कॊ अभावीप द्वारा आयोजित मगध विश्वविधालय कि रैली ,सदस्यता अभियान ,और अन्य विषयों पर चर्चा कि गई ।इस बारे मे बताते हुए नगर मंत्री ने बताया कि अभावीप द्वारा 27 जूलाई कॊ मगध विश्व विद्यालय प्रशासन के भ्रष्टाचार ,अनियमितता के खिलाफ एक रैली का आयोजन किया गया है।जिसमें ओबरा से सैंकड़ो बच्चे भाग लेंगे।और ओबरा में डिग्री कॉलेज के मुद्दे कॊ भी प्रमुखता से उठाया जायेगा ।इस बैठक मे अगले महीने चलने वाले सदस्या अभियान पर भी चर्चा कि गई और निर्णय लिया कि अधिक से अधिक छात्रों कॊ अभावीप का सदस्य बनाया जायेगा ।नगर सह मंत्री सुदीप ने बताया कि ओबरा प्रखंड से सभी हाई स्कूल मे अभावीप कॉलेज इकाई बनायेगी ताकि छात्रों कि समस्या का समाधान हो सके ।इस अवसर पर सोनू ,रवि मुन्ना पन्कज विमल राजन रजनीश मुकेश अंकित अमित ,राज़ इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थें।
