संतोष अमन की रिपोर्ट:-
आज दिनांक 23 जुलाई 2017 दिन रविवार को हनुमान मंदिर के समीप टैली क्लासेज़ बैच में कंप्यूटर टीचर ट्रेनिंग की जानकारी ओमप्रकाश कुमार एवं अनीशा कुमारी के द्वारा दी गई। विद्यार्थियों के बीच कंप्यूटर से सम्बंधित वाद-विवाद का कार्यक्रम रखा गया था। इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ अंक 539 गुड़िया कुमारी ने हासिल किया, प्रेम कुमार ने 476 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया और तीसरा स्थान पर प्रवीण कुमार रहे जो 347 अंक प्राप्त किए। इन्हें टैली क्लासेस के निर्देशिका अनीशा कुमारी और ओमप्रकाश कुमार के द्वारा पुरस्कृत किया गया। अनीशा कुमारी ने बताया कि प्रत्येक शनिवार और रविवार को जेनरल तैयारी हेतू विद्यार्थियों को रीजनिंग, मैथ, इंग्लिश की क्लास कराया जाएगा।
कार्यक्रम की देख-रेख आशिष कुमार ने किया साथ ही इस मौके पर पुनीत कुमार, जुली कुमारी, आकांक्षा, गुड़िया, मनीषा, विकास, प्रवीण, प्रेम धीरज, प्रशांत समेत कई लोग उपस्थित रहे।
