दाउदनगर प्रखंड के हब्बुचक जिनोरिया पथ की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि वाहन का चलना तक मुश्किल हो गया है।रविवार को इसी रोड पर एक बड़ा हादसा होते होते उस समय टल गया,जब एक बोलेरो वाहन रोड पर बने गड्ढे से बचने के क्रम में नहर में जा गिरा।वाहन दूबे खैरा निवासी पवन दुबे की है,जो सुबह में अपने गांव से दाउदनगर आ रहे थे।गाड़ी का एकतरफा भाग बिल्कुल डैमेज हो चुका।वाहन पर सवार पांच लोंगो में से शमशेरनगर निवासी रणधीर कुमार उर्फ राजकुमार को हल्की चोट आयी है,जबकि दूबे खैरा निवासी पवन दूबे,लक्ष्मीकांत दूबे,मुन्ना दूबे,रुपदेव राम बाल बाल बच गये।भाजयुमो नेता एवं ग्रामीण सुनील दुबे ने बताया कि यह रोड जीर्ण शीर्ण हो चुका है।करीब पांच वर्ष पूर्व सड़क बनने के बाद इसकी मरम्मति पर ध्यान नहीं दिया गया।सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे बन गये हैं।ग्रामीणों ने इस सड़क की जल्द से जल्द मरम्मति कराने की मांग जिला प्रशासन से की है।ग्रामीणों का कहना है कि यदि सड़क की यही स्थिति रही तो कभी भी कोई दुर्घटना घट सकती है।
