आज एकौना गांव में जमीनी विवाद में गोली लगने से एक की मौत और तीन घायल।
तीनो को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा लाया गया।जहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर विमलेंदु कुमार ने एक को मृत घोषित कर दिया जिनका नाम बिरजू यादव था।जिनकी उम्र 48 वर्ष ।और दूसरा पूनम देवी को बांह में और हांथ में गोली लगी है जिसे सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर किया गया तीसरा और चौथे को ओबरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया जा रहा है।
पूरा मामला जमीन के कब्जे को लेकर है ।बताया जाता है कि रोपनी के लिए खेत में जैसे ही ट्रैक्टर को उतारा गया करीब 10 से 15 की संख्या में पहुंचे लोगो ने गोलीबारी शुरू कर दी और करीब 15 फायर किया गया जिसमें मामले को सुलझाने गये सरयू यादव की गोली लगने से मौत हो गयी ।वही पूनम देवी को हाँथ में गोली लगी और कुछ छर्रे भी लगे है जिन्हें प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज हेतु गया भेज दिया गया
