आमरण अनशन का आज तीसरा दिन

संतोष आमन कि रिपोर्ट:-

आज  तीसरे दिन भी सड़क निर्माण को लेकर औरंगाबाद समाहरणालय के सामने आमरण अनशन ग्राम-चन्दौली(बुजुर्ग)और महंगु बिगहा के ग्रामिणों के माध्यम से, पंचायत-खरकनी, थाना-मुफस्सिल, प्रखंड-देव। ग्रामिणों के द्वारा रोड़, गली, नाली का आजादी से लेकर अब तक नहीं बनने के विरोध में आमरण अनशन लगातार जारी है।

इस आमरण अनशन में जन अधिकार पार्टी का पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है।दाउदनगर से प्रखण्ड अध्यक्ष गणेश कुमार भी अपने कार्यकर्ताओ के साथ इस आमरण अनशन में सामिल हुये और सभा को भी सम्बोधित किया।पार्टी के अनशन पर बैठे जिला प्रवक्ता उमेश यादव एवं नगर अध्यक्ष भास्कर पाण्डेय ने कहा कि हमने अनुमंडल पदाधिकारी से लेकर जिलाधिकारी, जनप्रतिनिधियों सहित मुख्यमंत्री नितिश कुमार तक आवेदन दिया गया जिस पर अब तक कोई कारवाई नहीं किया जा सका है। ग्रामिणों के सड़क न होने के कारण अनंत समस्याओ का सामना करना पडता है जिसमें बच्चों को स्कूल जाने से लेकर, महिलाएँ को हाथ में चप्पल लेकर चलना एवं बुज़ुर्गों का गिरना, मरीजों को खाट पर टांग कर NH 139 तक लाया जाता है ।यह दोनों गाँव औरंगाबाद नगर परिषद् वार्ड नम्बर 4 रामाबांध के सिमा पर स्थित है।

आजादी के बाद से आज तक उपरोक्त गाँव में रोड़ नहीं बना है ऐ दोनो गाँव के लोग नर्क में जिंदगी जी रहे हैं उपरोक्त समस्याओ को लेकर जब जनप्रतिनिधियों से मिला गया तो उनके द्वारा यह कहा जाता है कि हमलोगों के पास कोई फंड नहीं आया है। रोड़ के सम्बंध में ग्रामिणों द्वारा हस्ताक्षर युक्त आवेदन कुछ दिन पूर्व जिलाधिकारी एवं मुख्यमंत्री बिहार सरकार के पास भी दिया गया है। फिर भी आज तक कोई कारवाई नहीं हुई इसके विरोध में आमरण अनशन जारी है इस मौके पर प्रदेश महासचिव सह मगध प्रमण्डल प्रभारी विजय कुमार ऊर्फ गोलू यादव, जिलाध्यक्ष बिजेंद्र कुमार यादव, जुगेन्द्र कुमार, रविन्द्र कुमार, सैलेन्द्र पासवान, दशरथ पासवान, प्रखंड अध्यक्ष रामपुकार गुप्ता, पार्टी जिला महासचिव सूर्यदेव यादव, कार्यालय सचिव रामजनम जी, प्रखंड अध्यक्ष रामपुजन ऊर्फ लल्लू सिंह, छात्र नेता दिपक कुमार यादव, छात्र नेता बसंत कुमार, छात्र नेता सोनू सिंह, युवा शक्ति लल्लू सिंह,जिला उपाध्यक्ष बलिन्द्र यादव,  सुदामा गुप्ता, सुरेन्द्र प्रसाद,सुदामा प्रसाद गुप्ता, अनिल कुमार, राजेन्द्र कुमार, सिधी सिंह और बहुत सारे ग्रामिण लोग मौजूद थें ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.