दाउदनगर गया रोड स्थित मखरा पुल बाजार के उपभोक्ता बिजली सुविधा से वंचित हैं।उपभोक्ताओं का आक्रोश गहराता जा रहा है।नाराज उपभोक्ताओं ने ट्रांसफरमर के पास पहुंचकर अपना आक्रोश व्यक्त किया।अनील कुमार,बबन साव,धीरज कुमार,अवधेश साव,विजय कुमार,मनोज साव,मुन्ना कुमार,पप्पु शर्मा आदि का कहना है कि एल टी तार के अभाव में बिजली आपूर्ति ठप है।बिजली कंपनी द्वारा मखरा बाजार पुल पर जैसे तैस ट्रांसफरमर तो लगा दिया गया,लेकिन तार के अभाव में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है।कुछ दूकानदार और ग्रामीण कनेक्शन लेकर बैठे हुए हैं,कुछ लोंगो की दूकान में मीटर भी लगा दिया गया है।फोन पर बात करने पर पदाधिकारी तार नहीं होने की बात कह देते हैं।
