मूसलाधार बारीश के दौरान दाउदनगर प्रखंड के महावर पंचायत स्थित केरा गांव में मदन पासवान का घर गिर गया।इस संबंध में मदन पासवान की पत्नी देवंती देवी द्वारा लिखित सूचना सी ओ को दी गयी है।आवेदन में कहा गया है कि अत्यधिक वर्षा के कारण मिट्टी का दीवाल गिर गया है।आवेदन पर महावर पंचायत के मुखिया अशोक कुमार वर्मा ने आवेदक को घर मरम्मति एवं प्रधानमंत्री इंदिरा आवास देने की अनुशंसा की गयी है।
