एक पुत्र ने अपनी पत्नी व् बेटे के साथ मिलकर अपने ही वृद्ध पिता की पिटाई कर दी जिसमें पिता जख्मी हो गए।ये घटना गुरुवार को दाउदनगर थानाक्षेत्र के संसा गावँ की है,
कारण परिवारिक विवाद बताई जा रही है।
जख्मी पिता 78 वर्षीय राजनाथ सिंह ने अपने बड़े पुत्र श्यामबिहारी सिंह,पुतोह रेणु देवी व पोता नयनकमल परदेशी को नामजद आरोपित बनाते हुए दाउदनगर थाना में एक प्राथमीकी दर्ज करायी है।प्राथमिकी में सूचक ने कहा है कि उनका छोटा बेटा अशोक कुमार सिंह अपने घर के हिस्से की जमीन में पिलर दे रहा था,उसी दौरान आरोपितों ने पहुंचकर अशोक और उसकी पत्नी बिंदु देवी के साथ गाली गलौज,मारपीट करना शुरु कर दिया।सूचक द्वारा मना करने पर आरोपितों ने सूचक के साथ मारपीट किया।पुलिस प्राथमीकी दर्ज कर घटना की छानबीन कर रही है।
