न्यास समिति अध्यक्ष सह एसडीओ राकेश कुमार द्वारा
मौलाबाग स्थित सूर्यमंदिर परिसर में नवनिर्मित शेड”भगवान भास्कर विश्रामालय)का उदघाटन पूजा पाठ के साथ किया गया।
80 फीट लंबा और 25फीट चौड़ा इस शेड का निर्माण न्यास समिति द्वारा कराया गया है।एसडीओ ने कहा कि सूर्यमंदिर परिसर को हरा भरा बनाये रखने के लिए शनिवार को पौधारोपण किया जाएगा।इस विश्रामालय से श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी।न्यास समिति के सचिव डा.संजय कुमार सिंह ने कहा कि एसडीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में एवं सदस्यों के सहयोग से सूर्यमंदिर परिसर का अपेक्षित विकास हुआ है।पर्याप्त रोशनी एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के अन्य प्रबंध किये गये हैं।पुजारी मोहन मिश्र ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच उदघाटन कार्यक्रम संपन्न कराया।उपप्रमुख नंद शर्मा के अलावे न्यास समिति के कोषाध्यक्ष मनोज केसरी,सदस्य विकास आनंद,मनोज कुमार मिश्र,सत्येंद्र तिवारी,द्वारिका प्रसाद,महेंद्र सिंह,ओम प्रकाश के साथ साथ विश्वनाथ मिश्र,दयानंद शर्मा,युवा कांग्रेस के ओबरा विधानसभा अध्यक्ष कमाल खांआदि प्रमुख रुप से मौजूद थे।
