दाउदनगर पीएचसी में परिवार विकास मेला पखवारा के अंतर्गत एक महिला का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया।पीएचसी के ओ टी असिस्टेंट सुरेश यादव ने बताया कि अनुमंडल अस्पताल की चिकित्सक डा.सुप्रिया गुप्ता ने उक्त महिला का बंध्याकरण ऑपरेशन किया।पीएचसी के चिकित्सक डा.विनोद प्रसाद शर्मा ने सहयोग किया।बंध्याकरण करानेवाली महिला को एक सप्ताह की दवा दी गयी और प्रोत्साहन राशि उनके बैंक खाते में भेजी जा रही है।